भिलाई में संगठित ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़: वीआईपी दौरे के दौरान होटल जांच में पकड़े गए तीन अपराधी, धोखाधड़ी का खुलासा...

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले में वीआईपी दौरे को ध्यान में रखते हुए होटलों और लॉज की जांच के दौरान इन आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से पांच मोबाइल फोन, चेकबुक, एटीएम कार्ड, गुम दस्तावेजों की फर्जी रिपोर्ट और एक हुंडई कार (सीजी 07 बीएल 9432) जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये है।


इस मामले की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है कि 3 फरवरी 2025 को जिला दुर्ग में वीआईपी आगमन और आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार शुक्ला ने निर्देश दिए कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, लॉज और ढाबों की गहन जांच की जाए। 

इसी अभियान के तहत निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला के नेतृत्व में और उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह संधू, चौकी प्रभारी की अगुवाई में होटल, लॉज और ढाबों की तलाशी ली गई। इस दौरान जुनवानी चौक के पास स्थित लैंडमार्क होटल की जांच की गई, जहां कमरा नंबर 302 में ठहरे तीन व्यक्तियों - राजेश जायसवाल, संजय जायसवाल और सुनील विश्वकर्मा के पास से जीआरपी रायपुर में दर्ज एक गुमशुदा दस्तावेज की फॉर्म बरामद हुई। इसमें केनरा बैंक, मनेन्द्रगढ़ शाखा के चेकबुक और एटीएम के गुम होने का उल्लेख था, जबकि वही चेकबुक और एटीएम आरोपियों के पास पाए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अनुपपुर, मध्य प्रदेश से कार द्वारा यात्रा कर फर्जी प्लेट टिकट कटवाकर दस्तावेज गुम होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाते थे। इसके बाद, वे संगठित तरीके से इन चेकबुक और एटीएम कार्ड का उपयोग ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए करते थे। इस कृत्य के चलते उनके खिलाफ स्मृतिनगर चौकी, थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 148/2025 के तहत धारा 318(4), 61(2), 111(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त पांच विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, एक चेकबुक, एक एटीएम कार्ड, एक हुंडई कार (सीजी 07 बीएल 9432) और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

1. सुनील कुमार विश्वकर्मा (पिता: प्रफुल्ल विश्वकर्मा, उम्र: 28 वर्ष) - निवासी ग्राम कुरवा, थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम, वर्तमान पता: दीनदयाल कॉलोनी, मकान नंबर 127 एफ, जुनवानी चौकी, स्मृतिनगर, थाना सुपेला, जिला दुर्ग।
2. संजय जायसवाल (पिता: स्व. इच्छापति, उम्र: 38 वर्ष) - निवासी वार्ड 13, सेक्टर सी कॉलोनी, राज नगर, थाना रामनगर, जिला अनुपपुर (म.प्र.)।
3. राजेश जायसवाल (पिता: स्व. चुन्नीलाल जायसवाल, उम्र: 32 वर्ष) - निवासी रामनगर, वार्ड 05, दुर्गा मंदिर, थाना रामनगर, जिला अनुपपुर (म.प्र.), वर्तमान पता: महिंद्रा शोरूम के पास, मनेन्द्रगढ़, थाना मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।