भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में महतारी वंदन योजना का मुद्दा प्रमुखता से उठा। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल के सदस्यों ने इस योजना को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से तीखे सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने पूरी स्पष्टता और सहजता से जवाब दिया।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बातचीत के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके तहत जल्द ही पोर्टल को फिर से खोला जाएगा, जिससे नई लाभार्थी महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
सदन को संबोधित करते हुए मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 69,63,621 महिलाएं इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। पात्रता मानदंड के अंतर्गत 44,425 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 45,018 आंगनबाड़ी सहायिका, 9,73,441 विधवा और 1,05,520 परित्यक्ता महिलाओं को योजना के तहत सहायता प्रदान की जा रही है।
महतारी वंदन योजना के तहत आने वाले समय में और अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नई पात्र महिलाओं को इसका फायदा उठाने के लिए जल्द ही आवेदन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का अवसर मिलेगा।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi