भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़,गरियाबंद के प्रसिद्ध गजपल्ला वाटरफॉल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। रायपुर से घूमने आई 19 वर्षीय युवती मेहवीस खान गहरे पानी में गिर गई और अब तक उसका शव बाहर नहीं निकाला जा सका है।
युवती का शव 20 फीट गहराई में, पत्थरों के बीच सुरंगनुमा स्थान पर फंसा होने की आशंका जताई जा रही है। पिछले 24 घंटे से वन विभाग, नगर सेना, SDRF और पुलिस की 60 से अधिक लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गजपल्ला और चिंगरापगार वाटरफॉल में पर्यटकों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने मौके पर बोर्ड लगाकर एंट्री पर पाबंदी लागू की है और सभी प्रवेश द्वारों पर वन विभाग के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

घटना सोमवार को करीब 4 बजे हुई, जब मेहवीस खान अपने दोस्तों के साथ गजपल्ला वाटरफॉल घूमने पहुंची थी। SDRF टीम ने वाटरप्रूफ कैमरे की मदद से शव की लोकेशन पता की, लेकिन 10 फीट के बाद कैमरे की विजिबिलिटी खत्म हो गई। लांस नायक उमेश सिन्हा ने बताया कि नीचे 20 फीट गहराई में पत्थरों के सुरंग में शव फंसा होने की संभावना है।
रेस्क्यू के बीच अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वाटरफॉल के पास मौजूद पेड़ों में दर्जनों छत्ते हैं, जिससे तीन स्थानीय लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया, और ऑपरेशन एक घंटे तक बाधित हो गया।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- रायपुर से दोस्तों के ग्रुप के साथ गजपल्ला वाटरफॉल घूमने आई 19 साल की युवती गहरे पानी में डूबी, रेस्क्यू जारी, पर्यटकों के लिए चेतावनी बना हादसा.
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतका के परिवारजन रायपुर के राजापारा इलाके से घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
👉 अगर आप ऐसी ज़रूरी लोकल खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहें। हादसों से सबक लेना और सतर्क रहना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
यह भी पढ़े -खराब CIBIL स्कोर के चलते लोन लेने में दिक्कत? अपनाएं ये आसान टिप्स और सुधारें क्रेडिट स्कोर!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - अब थाने और अस्पताल से ही कोर्ट में देंगे गवाही, दुर्ग में शुरू हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK