भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रविवार को रायपुर की 22 वर्षीय महविश खान अपने दोस्तों के साथ गरियाबंद जिले के गजपल्ला वाटरफॉल घूमने गई थी।
गरियाबंद, लेकिन यह पिकनिक उसकी ज़िंदगी की आखिरी पिकनिक साबित हुई। तेज बहाव में बहने के बाद वह लापता हो गई थी। 21 घंटे की रेस्क्यू कोशिशों के बाद सोमवार दोपहर करीब 1.45 बजे उसका शव सुरंग से बरामद हुआ।
📍 घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। महविश की मौत से पूरा रायपुर स्तब्ध है। इस हादसे ने गजपल्ला वाटरफॉल की खतरनाक हकीकत को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

🧍♀️ दोस्तों के साथ गई थी पिकनिक पर
महविश रविवार शाम करीब 5 बजे अपने चार महिला और दो पुरुष दोस्तों के साथ गजपल्ला वाटरफॉल पहुंची थी। अचानक पानी का बहाव तेज हुआ और वह उसमें बह गई। दोस्तों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।
🚨 बचाव कार्य में जुटे रहे 23 जवान
गरियाबंद पुलिस, नगर सेना और वन विभाग की टीमों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान में 23 से अधिक जवान शामिल रहे।
🌧️ तेज बारिश और गहरी सुरंग बनी सबसे बड़ी चुनौती
रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाटरफॉल के नीचे 30 से 40 फीट गहरी दो सुरंगें मिलीं। लगातार बारिश और तेज बहाव ने रेस्क्यू में बाधा डाली। अंडरवॉटर कैमरे भी 10 फीट से नीचे काम नहीं कर सके।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- चलती बस में युवती ने बच्चे को दिया जन्म! फिर कपल ने खिड़की से फेंक दिया नवजात , बोला- पाल नहीं सकते थे, कपल की दरिंदगी देख दहल उठे लोग
विज्ञापन
🚫 प्रतिबंधित क्षेत्र में भी पहुंचते हैं पर्यटक
स्थानीय प्रशासन पहले ही गजपल्ला वाटरफॉल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर चुका है। बावजूद इसके, यहां चोरी-छिपे पर्यटक पहुंचते हैं, जो हादसों को न्योता देते हैं। लगभग 80 फीट ऊंची पहाड़ी की चढ़ाई और उतराई ने भी बचाव कार्य को और मुश्किल बना दिया।
💔 प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों के सामने बह गई जिंदगी
वह तेज बहाव में अचानक खिंच गई और फिर किसी को दिखाई नहीं दी। हादसे की यह भयावह तस्वीर प्रत्यक्षदर्शियों के ज़हन में रह गई।
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -खराब CIBIL स्कोर के चलते लोन लेने में दिक्कत? अपनाएं ये आसान टिप्स और सुधारें क्रेडिट स्कोर!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - अब थाने और अस्पताल से ही कोर्ट में देंगे गवाही, दुर्ग में शुरू हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK