फिल्मी स्टंट बना मौत का सच: LIVE शूटिंग में कार उड़ी, ज़मीन से टकराते ही फेमस स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत..

 


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : 🎥 LIVE स्टंट बना मौत का कारण, खौफनाक वीडियो आया सामने

तमिल फिल्मों के फेमस स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज की फिल्म शूटिंग के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। एक खतरनाक कार स्टंट करते समय उनकी जान चली गई, जिसका LIVE VIDEO भी सामने आया है। यह वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।

📍 कार हवा में उड़ी और सीधे ज़मीन से टकराई

यह हादसा नागपट्टिनम में फिल्म 'वेट्टूवम' के सेट पर हुआ, जिसे डायरेक्टर पा. रंजीत और एक्टर आर्या बना रहे हैं। स्टंटमैन राजू एक SUV कार चला रहे थे। जैसे ही कार रैंप से गुज़री, वह हवा में कई फीट ऊपर उड़ी और फिर ज़ोर से ज़मीन पर आ गिरी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और राजू की मौके पर ही मौत हो गई।                               

                                 स्टंट के दौरान कार एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले स्टंटमैन राजू की अंतिम झलक – LIVE VIDEO से ली गई तस्वीर

शुरुआत में यह खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया, लेकिन बाद में जो वीडियो सामने आया, उसमें साफ देखा जा सकता है कि यह एक स्टंट हादसा था। वीडियो में राजू को बुरी तरह घायल हालत में कार से निकालते हुए देखा गया।

💔 फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
साउथ सुपरस्टार विशाल ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की पुष्टि करते हुए दुख जताया। उन्होंने लिखा, "राजू ने मेरी कई फिल्मों में जोखिम भरे स्टंट किए थे, वह एक बहादुर इंसान थे। उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।"
लोकप्रिय स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, "राजू हमारे बेहतरीन कार जंपिंग स्टंटमैन थे, उन्हें इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी।

विज्ञापन

अभी तक फिल्म के हीरो आर्या और डायरेक्टर पा. रंजीत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है।

🎬 हर फिल्म का पहला नाम थे स्टंटमैन राजू
राजू अपने साहसी और दमदार स्टंट के लिए जाने जाते थे। उन्हें कई फिल्मों में मुंहमांगी फीस पर साइन किया जाता था। इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

यह भी पढ़े- 11 महीने के मासूम को अकेला छोड़ प्रेमी संग भागी मां, मां की ममता को तरसा बच्चा, भूखा-प्यासा बिलखता रहा…तोड़ा दम..

विज्ञापन


यह भी पढ़े - बीमा के 2 करोड़ और कर्ज से बचने के लिए पति को 'मरा' बताया, अपने ही जैसे दिखने वाले युवक को कार में बिठाकर जिंदा जलाया –दिल दहलाने वाली साजिश..

स्टंट कलाकारों की जिंदगी पर्दे के पीछे कितनी जोखिमभरी होती है, यह हादसा एक कड़वी सच्चाई बनकर सामने आया है।

👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।


यह भी पढ़े -खराब CIBIL स्कोर के चलते लोन लेने में दिक्कत? अपनाएं ये आसान टिप्स और सुधारें क्रेडिट स्कोर!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े बीमा के 2 करोड़ और कर्ज से बचने के लिए पति को 'मरा' बताया, अपने ही जैसे दिखने वाले युवक को कार में बिठाकर जिंदा जलाया –दिल दहलाने वाली साजिश..

यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़ में सनसनीखेज वारदात : 25 साल की युवती ने नाबालिग को अगवा कर बनाए शारीरिक संबंध, ऑनलाइन गेम के जरिए शुरू हुई दोस्ती, शादी का था इरादा!

यह भी पढ़े -  अब थाने और अस्पताल से ही कोर्ट में देंगे गवाही, दुर्ग में शुरू हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK