दुर्ग - भिलाई : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का सख्त रुख:गरबा पंडालों में ग़ैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध, धार्मिक परंपराओं की सुरक्षा पर जोर...

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सेवा सुरक्षा संस्कार की भाव को लेकर हिंदू की अस्थाओ के साथ खिलवाड़ करने वाले गरबा आयोजकों के विरोध पर बार बार देखा जाता है हिंदू अस्थाओ के साथ गरबा पंडालो में अश्लील गाने, अश्लील कपड़े और लाव जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है। 


उसके साथ साथ पूरे देश में ये देखा जा रहा थूक जिहाद मूत्र जिहाद जैसे कई घटनाएँ हो रही है जिसको देखते हुए बजरंग दल ने निश्चय लिया है कि इसबार ग़ैर हिन्दू द्वारा गरबा संचालन/कार्यक्रम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और कोई भी ग़ैर हिन्दू गरबा कार्यक्रम में नहीं जा सकेगा। और बजरंग दल ने पंडालो में झाकी व मूर्ति पूजन पूर्णतः निःशुल्क रखने को कहा साथ साथ  पंडाल के बाहर ठेला ग़ैर हिंदू का ना हो इसको समिति और प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई। 



बजरंग दल ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन इन आदेशों का पालन नहीं करता है तो संगठन खुद इस पर कार्रवाई करेगा। संगठन ने अपनी भावनाओं को "सेवा, सुरक्षा और संस्कार" के सिद्धांत पर आधारित बताया और इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम करार दिया।

कार्यक्रम में स्थानीय और क्षेत्रीय नेता भी शामिल थे, जिन्होंने इस अपील का समर्थन किया और आने वाले त्योहारी सीजन में इन नियमों का सख्ती से पालन कराने का आश्वासन दिया।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे| 

https://chat.whatsapp.com/Gpd7UXjFxWk6mOz58tH1KS