भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई के प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में क्वांर नवरात्रि का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है, और पूरे इलाके में इसका खासा असर देखा जा रहा है। मंदिर में हर रोज जस गीतों और गरबा के आयोजन से भक्ति और आनंद का माहौल बना हुआ है।
पंचमी के दिन, विशेष महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने दीयों से सजी थालों के साथ मां परमेश्वरी की आरती की। आरती में शामिल महिलाओं के उत्साह और श्रद्धा ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर मंदिर को दीयों और रंगीन झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था, जो एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, सचिव विनोद देवांगन सहित समिति के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी महाआरती में शामिल हुए।
महाआरती के बाद, जस गीतों की प्रस्तुति और छत्तीसगढ़ी लोक गीतों पर महिलाओं के गरबा नृत्य ने समां बांध दिया। पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने गरबा नृत्य में भाग लेकर नवरात्रि के इस पर्व को और खास बना दिया।परमेश्वरी मंदिर में इस नवरात्रि के अवसर पर 144 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं|
जो श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। महाआरती के बाद विशेष भोग प्रसाद का वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से ग्रहण किया।
समिति के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने जानकारी दी कि 11 अक्टूबर को दुर्गा नवमी के दिन विशेष पूजा, हवन, कन्या पूजन और जोत जवांरा का विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही, नवरात्रि के दौरान सेवा में जुटे सेवादारों का सम्मान किया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए भोग भंडारा का आयोजन भी होगा।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे|
https://chat.whatsapp.com/Gicw5el8wSW5GJMECLqkUI