भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें कोरबा पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर अपनी जान गंवा बैठा। यह हादसा तब हुआ, जब कानपुर से एक आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस टीम वापस लौट रही थी। रास्ते में स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो आरक्षकों समेत चालक भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।
पाली थाना के सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन, पुलिस टीम के साथ एक अहम केस के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के कानपुर गए थे। कानपुर से लौटते वक्त, गौरेला थाना क्षेत्र के मेंढूका गांव के पास गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई बार पलटते हुए करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।
इस भयानक हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की तुरंत मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य दो आरक्षक और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंपा जाएगा।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे|
https://chat.whatsapp.com/Gicw5el8wSW5GJMECLqkUI