CG : तीन कॉलेज छात्र रहस्यमय तरीके से लापता, हसदेव नदी किनारे तीनों की बाइक और कपड़े पड़े मिले ,खोज जारी....

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : (छग) कोरबा। जिले में तीन कॉलेज छात्रों के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सोमवार सुबह से गायब इन छात्रों का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। तलाश के दौरान पुलिस को हसदेव नदी के बिंझरा घाट पर उनकी बाइक और कपड़े बरामद हुए, जिससे संदेह गहरा गया कि वे नदी में डूब गए होंगे।

कौन हैं लापता छात्र?

गायब हुए छात्रों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • आशुतोष सोनिकर (18 वर्ष): आईटीआई छात्र
  • बजरंग प्रसाद (19 वर्ष): सीएसईबी कॉलोनी निवासी, पीजी कॉलेज छात्र
  • सागर चौधरी (26 वर्ष): सीएसईबी कॉलोनी निवासी, पीजी कॉलेज छात्र

परिजनों का कहना है कि तीनों युवक सोमवार सुबह घर से निकले थे, लेकिन फिर लौटे नहीं। जब शाम तक उनका कोई पता नहीं चला, तो चिंता बढ़ गई और पुलिस को सूचना दी गई।

नदी किनारे मिले रहस्यमयी सुराग

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। आखिरी बार उनकी लोकेशन हसदेव नदी के बिंझरा घाट पर मिली। जब पुलिस वहां पहुंची, तो नदी किनारे तीनों की बाइक और कपड़े पड़े मिले। यह देख पुलिस और परिजन सकते में आ गए।

गोताखोरों की टीम जुटी तलाश में

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गोताखोरों की टीम बुलाई, जो हसदेव नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, अब तक तीनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/DxkU0yCFLtG00Zc81OA1yV