भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण गर्मी का असर जारी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ सहित कई क्षेत्रों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में गर्मी के कारण राज्य में एक व्यक्ति की जान भी चली गई है। अब मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दो दिनों तक प्रदेश में लू की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, राज्य के 11 जिलों में लू चलने की आशंका है, जिसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सारंगढ़-बिलाईगढ़ शामिल हैं।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहर से लेकर शाम तक गर्म हवाएं लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकती हैं, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। गुरुवार को दुर्ग में सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई, जहां तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री और रायपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
विज्ञापन
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले तीन दिनों तक तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है। लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने की सलाह दी गई है।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi