रायपुर में दिनदहाड़े हमला: EX पति ने सरकारी ऑफिस में घुसकर महिला को सूजा से गोदा..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ रायपुर ब्रेकिंग, मंदिर हसौद नगर पालिका के ऑफिस में सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला कर्मचारी पर उसके EX पति ने अचानक लोहे के सूजा से हमला कर दिया। घटना इतनी तेज़ और अप्रत्याशित थी कि वहां मौजूद लोग सन्न रह गए।

रायपुर महिला पर हमला, सरकारी ऑफिस में EX पति का हमला, मंदिर हसौद हिंसक वारदात

तृप्ति मिश्रा, जो कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रही हैं, रोज़ की तरह अपने डेस्क पर बैठी थीं। तभी अचानक उनके पूर्व पति दिनेश मिश्रा ऑफिस में घुसा और सूजा लेकर ताबड़तोड़ वार करने लगा। पीठ और सीने में कई गंभीर घाव लगने के बाद तृप्ति ज़मीन पर गिर पड़ीं—खून से लथपथ और बेसुध।

विज्ञापन 


    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

सूचना मिलते ही ऑफिस स्टाफ ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मंदिर हसौद पहुंचाया। मौके पर मौजूद लव मिश्रा ने सबसे पहले तृप्ति की मां को कॉल कर घटना की जानकारी दी।

विज्ञापन 

जैसे ही फोन आया, मैं रमेश यादव के साथ दौड़ती हुई ऑफिस पहुंची —घटना के बाद तृप्ति की मां ने बताया। वे कुरूद की रहने वाली हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

स्थानीय लोगों में इस बर्बर हमले को लेकर भारी आक्रोश है। दिनदहाड़े सरकारी दफ्तर में हुई ये घटना न सिर्फ सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा देती है।

परिजन, साथी कर्मचारी और मोहल्ले के लोग सभी स्तब्ध हैं। ऑफिस में अब भी खून के धब्बे हैं और डर का माहौल बना हुआ है।

👉 ऐसे मामलों पर अगर समय रहते कार्रवाई न हो, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

जुड़ें हमारे साथ, ताकि हर ज़रूरी खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi