भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर (छग) सोमवार को राकेश पांडे ने छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय बांस मिशन के अंतर्गत 10 महिला लाभार्थियों को बांस से जुड़ी उपकरण किटें वितरित कीं।
मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि राकेश पांडे का संगठन के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है और वे एक सक्षम संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। अब उनके अनुभवों से खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘स्वावलंबी भारत’ की अवधारणाओं को साकार करने में खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की अहम भूमिका है, जो न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देता है बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित करता है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वे हर साल व्यक्तिगत रूप से खादी की दुकान पर जाकर वस्त्र खरीदते हैं और उन्हें पहनते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खादी बोर्ड को राष्ट्रीय बांस मिशन की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है। आज बांस से सजावटी वस्तुओं के साथ-साथ ट्री गार्ड और क्रैश बेरियर तक तैयार किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने बेमेतरा जिले के एक गांव का उदाहरण दिया, जहां बांस से उंचे मीनार और सड़क सुरक्षा के लिए क्रैश बेरियर बनाए जा रहे हैं, जिसकी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सराहना की है।
सीएम साय ने यह भी साझा किया कि हाल ही में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आए थे, तो महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने उन्हें बांस से बना हुआ गुलदस्ता उपहार स्वरूप दिया था, जिसे उन्होंने बेहद सराहा। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि यदि इन हस्तशिल्प वस्तुओं में रंगों का समावेश किया जाए, तो वे और भी आकर्षक और मूल्यवान बन सकती हैं।
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि हमें इस दिशा में निरंतर प्रयास करना होगा कि खादी हर घर तक पहुंचे और जन-जन तक इसकी उपयोगिता का संदेश जाए।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi