भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : 🚨 फिर हुई मौत, फिर वही लिफ्ट!
भिलाई के सुपेला इलाके में स्थित चौहान स्टेट की लिफ्ट एक बार फिर मौत का कारण बन गई। मंगलवार सुबह एक युवक लिफ्ट के होल में गिर गया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ये हादसा पिछले चार महीनों में दूसरा है, जिसने लोगों की चिंता और गुस्से को और गहरा कर दिया है।
📍 सुबह-सुबह गिरी जान
29 अप्रैल, मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे सुपेला पुलिस को खबर मिली कि चौहान स्टेट की लिफ्ट से एक युवक गिर गया है। पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि युवक लिफ्ट के नीचे गिरा पड़ा है। तुरंत SDRF की टीम को बुलाया गया।
विज्ञापन
🚑 SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों की मदद से बड़ी सावधानी से युवक को बाहर निकाला। बाहर निकालते वक्त युवक जिंदा था। उसका नाम राजा बांदे (40 वर्ष) था, जो डुंडेरा उतई के सुभाष चौक का निवासी था।
🏥 अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
राजा बांदे को स्ट्रेचर पर रखकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव को मरचुरी में रखा गया है।
👮 पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि चौहान स्टेट के गार्ड के मुताबिक युवक वहां किसी भी व्यवसायिक परिसर से जुड़ा नहीं था। वो अचानक सुबह ऊपर दिखाई दिया और बिना कुछ कहे लिफ्ट का बंद गेट खोलकर कूद गया।
⚠️ लिफ्ट थी नीचे, दरवाजा ऊपर खुला!
हादसे के वक्त लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर थी। युवक ने चौथी मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा खुला देखा और ये समझा कि लिफ्ट रुकी है। जैसे ही अंदर घुसा, वो सीधा नीचे गिर गया।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
🎥 सीसीटीवी से खुलेगा राज
बताया जा रहा है कि होटल एंड रेस्टोरेंट जुमांजी, जो चौथी मंजिल पर स्थित है, उसी के लिए ये लिफ्ट बनी है। संदेह है कि होटल स्टाफ ने लापरवाही से दरवाजा खोल रखा था।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है। इलाके के लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
🕯️ पहले भी जा चुकी है एक जान
चार महीने पहले भी इसी चौहान स्टेट में लिफ्ट से गिरकर एक युवक विनय गुप्ता की मौत हो चुकी है, जो नारियल पानी बेचता था।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi