भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। पिकनिक मनाने गए दो दोस्त खारुन नदी में डूब गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पास खारुन नदी के एनीकेट पर कुछ युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे। नहाते समय अर्जुन यादव (18) और भूपेश का अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। दोस्तों ने तुरंत शोर मचाया और स्थानीय लोगों ने मुजगहन थाने को सूचना दी।
विज्ञापन
SDRF की टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद अर्जुन यादव का शव नदी से बरामद कर लिया गया। हालांकि, भूपेश की तलाश अब भी जारी है। अंधेरा होने की वजह से रविवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था, लेकिन सोमवार सुबह से फिर से सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। अर्जुन नया रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश लाभांडी क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
👉 ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए... आपकी आवाज़ को हम बनाएंगे सबकी आवाज़।
यह भी पढ़े - भिलाई में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की मौके पर मौत..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |