CISF में ड्राइवर पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका – जल्द करें आवेदन!

भिलाई की पत्रिका न्यूज़सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर!

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 403 पदों को भरा जाएगा, और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

CISF Head Constable Driver Bharti 2025 – Apply Online for 403 Posts

📅 18 मई से आवेदन शुरू, 6 जून अंतिम तारीख

जो युवा लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और ड्राइविंग में भी रुचि रखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन की अंतिम तारीख 6 जून 2025 तय की गई है। इसलिए बिना देरी किए तुरंत आवेदन कर दें।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

📌 योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए वही उम्मीदवार योग्य हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो। इसके साथ ही, खेल और एथलेटिक्स में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी का अनुभव होना भी जरूरी है।

📅 उम्र सीमा और छूट की जानकारी
उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2025 के अनुसार 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, SC/ST और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

💰 आवेदन शुल्क

  • जनरल, EWS और OBC: ₹100

  • SC, ST और सभी महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
    फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

📝 चयन प्रक्रिया – दो चरणों में होगा सेलेक्शन
पहले चरण में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डॉक्युमेंट्स की जांच की जाएगी। इसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी। जो उम्मीदवार इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करेंगे, उनका नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में आएगा।

विज्ञापन

🌐 कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें। आवेदन का प्रिंट जरूर निकाल लें।

इलाके के युवाओं में इस भर्ती को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कई उम्मीदवारों ने बताया कि वो लंबे समय से ऐसे मौके का इंतजार कर रहे थे।


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK