भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : देश फिर एक बार कोरोना की दस्तक से चौंक गया है।
मुंबई में 53 नए मरीजों के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 257 तक पहुंच गई है। हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों में कोविड-19 के मामलों में उछाल के बाद भारत में भी चिंता बढ़ गई है।
👁️🗨️ हांगकांग-सिंगापुर में तेजी से बढ़े मामले
एशिया के कई देशों में कोविड-19 ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। सिंगापुर में एक हफ्ते में मामले 11,100 से बढ़कर 14,200 हो गए। वहीं, थाईलैंड में सिर्फ एक हफ्ते में 33 हजार से ज्यादा केस सामने आए। हांगकांग में भी महज चार हफ्तों में केस दोगुने हो गए हैं।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
🦠 भारत में कहां-कहां फैला कोरोना
भारत में भी एक्टिव मामलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। 19 मई 2025 तक कुल 257 केस दर्ज किए गए।
🔹 केरल में सबसे ज्यादा – 95 केस
🔹 तमिलनाडु – 55 केस
🔹 महाराष्ट्र – 56 केस
🔹 दिल्ली – 5 केस
🔹 हरियाणा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम – 1-1 केस
📢 स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर मामले हल्के हैं। अभी तक किसी को अस्पताल में भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है।
🩺 क्या हैं नए लक्षण?
कोविड के इस वैरिएंट में दिख रहे हैं ये लक्षण:
-
सूखी खांसी
-
बुखार
-
गले में खराश
-
सिरदर्द
-
थकावट
-
मांसपेशियों में दर्द
-
डायरिया
-
भूख कम लगना
-
लगातार मतली
-
स्वाद या गंध का चला जाना
इलाके के लोगों ने प्रशासन से सतर्कता और सख्ती बढ़ाने की मांग की है।
⚠️ एक्सपर्ट्स की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि JN.1 जैसे नए वैरिएंट को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और लक्षण दिखते ही टेस्ट कराएं।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK