विदाई से पहले उठी दुल्हन की अर्थी! पेट दर्द पर झोलाछाप ने लगाया इंजेक्शन और शादी के दिन ही चली गई जान..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़शादी का घर मातम में बदल गया... विदाई की तैयारी थी, लेकिन अर्थी उठी।

यूपी के कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। शादी वाले दिन ही दुल्हन की मौत हो गई। घर जहां खुशी से गूंज रहा था, वहां कुछ ही घंटों में चीत्कार सुनाई देने लगी।

दुल्हन की मौत कन्नौज में शादी वाले दिन पेट दर्द और इंजेक्शन से दुखद हादसा

शनिवार को किसवापुर गांव निवासी 22 वर्षीय रिंकी की शादी उमर्दा क्षेत्र के सुखी गांव निवासी राहुल से तय थी। राहुल प्राइवेट नौकरी करता है। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, मंडप सज चुका था और बारात का इंतजार हो रहा था। लेकिन तभी रिंकी को अचानक पेट में तेज़ दर्द हुआ।

विज्ञापन

परिजनों ने आनन-फानन में गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर सीपी सिंह के पास ले जाकर दिखाया। डॉक्टर ने बिना कुछ जांच किए उसे इंजेक्शन लगा दिया और दवा दी। परिजन रिंकी को वापस घर ले आए।

घर आने के बाद रिंकी तैयार होने लगी। लेकिन तभी कमरे से अचानक चीख-पुकार सुनाई दी। जब परिवार वाले भागकर पहुंचे तो देखा रिंकी ज़मीन पर गिरी पड़ी थी। मां रो-रोकर कह रही थी – "रिंकी नहीं रही..."

पिता महेश बाथम ने बताया, “डॉक्टर को बुलाया तो उसने भी कह दिया कि रिंकी अब इस दुनिया में नहीं है। हमने खुद ससुरालवालों को बताया। बारात बीच रास्ते से ही लौट गई।"

विदाई की जगह उठी अर्थी
जिस दिन रिंकी की विदाई होनी थी, उसी दिन उसकी अर्थी उठ गई। घर में चारों ओर मातम पसरा था। चार भाइयों और तीन बहनों के बीच रिंकी सबसे चुलबुली थी, लेकिन अब वो कभी वापस नहीं आएगी।

विज्ञापन

   अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराज़गी है। वहीं, परिवार ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और बिना पोस्टमॉर्टम के ही रिंकी का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी डॉक्टर फरार है।

पिता बोले – सपना था बेटी को दुल्हन बनते देखना, अब उसकी तस्वीर ही बची है।
परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। गांव के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं। इलाके में ग़ैरकानूनी रूप से इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है।


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK