दुर्ग बस स्टैंड पर सनसनी! बस की डिग्गी से निकला ट्रॉली में भरा 21 किलो गांजा..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ दुर्ग बस स्टैंड में सनसनी, डिग्गी से मिला भारी मात्रा में गांजा

दुर्ग के यात्री बस स्टैंड में खड़ी एक बस की डिग्गी से 21 किलो लावारिस गांजा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गांजा बरामद कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

21 किलो गांजा बरामद - दुर्ग बस स्टैंड से जब्त किए गए ट्रॉली बैग की तस्वीर

📦 डिग्गी में छिपाकर रखा गया था गांजा

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि बस क्रमांक OD 08-9792 की डिग्गी में संदिग्ध बैग रखा है। सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बस की तलाशी ली।

विज्ञापन

जांच के दौरान डिग्गी में दो ट्रॉली बैग मिले। जब बैग खोले गए तो अंदर ब्राउन टेप से लिपटे 12 पैकेट गांजा पाए गए। पुलिस ने तुरंत गांजे को जब्त कर लिया।

⚖️ बाजार में कीमत 2.10 लाख, आरोपी फरार
बरामद गांजे का वजन तौलने पर 21 किलोग्राम निकला जिसकी अनुमानित कीमत 2.10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे गांजे और ट्रॉली बैग को जब्त कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

🔍 अभी तक आरोपी का नहीं मिला सुराग
फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच कर रही है।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK