भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए आज का दिन बेहद खास है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से राज्य के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन, भिलाई, अंबिकापुर, डोंगरगढ़ और भानुप्रतापपुर शामिल हैं।
👉 उरकुरा स्टेशन को संवारा गया 6.93 करोड़ की लागत से
करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से उरकुरा रेलवे स्टेशन को पूरी तरह रिडेवलप किया गया है। अब यात्रियों को यहां A1 कैटेगरी वाली आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
विज्ञापन
– स्टेशन का नया ऑफिस 168 वर्ग मीटर में बना है, जिसमें पोर्च की सुविधा भी है।
– 3600 वर्ग मीटर का नया सर्कुलेटिंग एरिया तैयार हुआ है, साथ में फुटपाथ भी जोड़ा गया है।
– प्लेटफॉर्म पर 10 नए शेड लगाए गए हैं, जिससे बारिश या धूप में यात्रियों को राहत मिलेगी।
– प्लेटफॉर्म का फर्श 4000 वर्ग मीटर में ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से तैयार किया गया है।
– 57 वर्ग मीटर में नया रेस्ट हाउस बनाया गया है और 154 स्टेनलेस स्टील बेंच भी लगाई गई हैं।
– यात्रियों की सुरक्षा के लिए 13 CCTV कैमरे और मॉडर्न अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है।
📌 महिलाओं और दिव्यांगों का भी रखा गया है ध्यान
महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया बनाया गया है, वहीं दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप की सुविधा दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो गया है।
🎨 थीम पर सजाया गया स्टेशन
इस स्टेशन को 'श्रमिक और बस्तर आर्ट' थीम पर सजाया गया है, जिससे क्षेत्रीय संस्कृति की झलक मिलती है।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
🛤️ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा विकास
रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1,309 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। PM मोदी ने 6 अगस्त 2023 और 26 फरवरी 2024 को दो चरणों में इस योजना की नींव रखी थी।
📍 छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशन योजना में शामिल
इस योजना में राज्य के कुल 32 स्टेशनों को शामिल किया गया है, जिनमें लगभग 1680 करोड़ रुपये की लागत से काम हो रहा है। इनमें से 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है, जिनका उद्घाटन आज होगा।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK