दो दिन में सलमान के घर घुसे दो अजनबी, छत्तीसगढ़ का युवक पकड़ा गया – सिक्योरिटी में सेंध से सनसनी..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़मुंबई से सनसनीखेज खबर सामने आई है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की सुरक्षा में दो दिन के भीतर दो बार सेंधमारी हुई है। दोनों बार अंजान लोग उनके घर में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।

सलमान खान के घर की सुरक्षा में चूक | गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तैनात पुलिस
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहली घटना 20 मई की है। एक शख्स सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में कार के पीछे छिपकर घुसने की कोशिश कर रहा था। सिक्योरिटी गार्ड्स की नजर उस पर पड़ी और उसे तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

दूसरी घटना अगले ही दिन, यानी 21 मई की रात को हुई।
इस बार एक महिला रात करीब 3:30 बजे सलमान के घर में घुस गई। वह बिल्डिंग की लिफ्ट से सीधे सलमान के फ्लैट तक पहुंची। वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और तुरंत बांद्रा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान ईशा छाबड़ा के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई पुलिस ने दोनों घटनाओं की पुष्टि कर दी है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों आरोपी सलमान से क्यों मिलना चाहते थे या उनकी मंशा क्या थी। डीसीपी के अनुसार, युवक ने मंगलवार शाम और महिला ने बुधवार रात को ये कोशिशें की थीं।

विज्ञापन

गौरतलब है कि पिछले साल भी गैलेक्सी अपार्टमेंट चर्चा में रहा था।

14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा में न सिर्फ निजी बॉडीगार्ड्स, बल्कि मुंबई पुलिस की भी बड़ी टीम तैनात रहती है।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK