अनमैरिड शख्स की रील देख युवती ने बनाया शादी कर संपत्ति हड़पने का प्लान! MP से बुलाकर फर्जी शादी के कुछ ही घंटो बाद कर दी शख्स की हत्या..

 भिलाई की पत्रिका न्यूज़ शादी के नाम पर कुशीनगर बुलाया, फिर लूटकर कर दी बेरहमी से हत्या!

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जबलपुर से आए युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया।

कुशीनगर हत्या मामला – झाड़ियों में मिला जबलपुर युवक का शव, साहिबा बानो पर हत्या का शक

शादी के लिए पहुंचा था कुशीनगर
मृतक युवक की पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई है। वो यहां खुशी तिवारी नाम की महिला से विवाह करने के लिए आया था।बता दे युवती ने शख्स की रील देखी थी जिसमे वह अपने अविवाहित होने व 18 बीघा जमीन होने की बात कह रहा है|जिसके बाद युवती ने उसकी हत्या कर जमीन हड़पने का प्लान बनाया |

विज्ञापन

झाड़ियों में मिला खून से सना शव
6 जून को हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली में एनएच-28 किनारे झाड़ियों में उसका शव मिला। शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव थे। गले में भी चाकू फंसा मिला।

स्थानीय महिलाओं ने दी सूचना
बकरी चराने गई महिलाओं ने जब लाश देखी तो दहल उठीं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव कब्जे में लेकर गोरखपुर, देवरिया और आसपास के थानों से पहचान कराने की कोशिश की।

CCTV से नहीं मिला सुराग, सेंट्रल पोर्टल बना सहारा
हाईवे किनारे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पुलिस ने शव की जानकारी सेंट्रल पोर्टल पर डाली, जिससे जबलपुर पुलिस को युवक की पहचान हो सकी।

गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज थी
जबलपुर पुलिस ने पहले ही युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। जब हुलिया और कपड़ों का मेल हुआ तो वे हाटा कोतवाली पहुंचे और परिजनों की मदद से शव की शिनाख्त की।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

शादी से पहले पहुँचा था कथावाचक के पास
बताया गया कि इंद्र कुमार ने शादी को लेकर प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से सलाह ली थी। उनका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद वह धोखेबाजों के निशाने पर आ गया।

फर्जी प्रोफाइल बनाकर रचाया जाल
कुशीनगर की एक महिला साहिबा बानो ने खुशी तिवारी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई और इंद्र से संपर्क किया। उसे प्रेम और शादी के झूठे सपने दिखाए गए।

लूट के इरादे से रची गई साजिश
इंद्र जब अपने घर से जेवर और कैश लेकर निकला, तो गोरखपुर में 'खुशी तिवारी' के लोग उसे रिसीव करने पहुंचे।फर्जी शादी का आयोजन किया फिर कुछ ही घंटो में उसकी हत्या कर दी गयी |

हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया गया शव
6 जून को उसका खून से लथपथ शव कुशीनगर में मिला। पुलिस को शक है कि पहले लूटपाट की गई और फिर उसे बेरहमी से मार दिया गया।

पुलिस बोले – जल्द होगा खुलासा
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। जल्द ही इस सनसनीखेज मामले में शामिल हर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK