चलती ट्रेन के गेट पर लटककर सफर कर रहे 10 यात्री गिरे, 4 की दर्दनाक मौत, 13 घायल; बैग टकराने से हुआ हादसा..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : मुंब्रा के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को ग़मगीन कर दिया। चलती लोकल ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुंब्रा लोकल ट्रेन हादसा, बैग टकराने से यात्री गिरे, 4 की मौत | Mumbai Local Train Accident Image

यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। हादसे में जीआरपी के कॉन्स्टेबल समेत 4 लोगों की मौत हुई है।

विज्ञापन

घटना के वक्त ऑफिस का समय था, जिसके चलते ट्रेन में भारी भीड़ थी। इसी भीड़ में कई यात्री ट्रेन के गेट पर लटककर सफर कर रहे थे। तभी विपरीत दिशा से दो लोकल ट्रेनें पास से गुजरीं और गेट पर लटके यात्रियों के बैग एक-दूसरे से टकरा गए। इससे संतुलन बिगड़ गया और 10 लोग नीचे गिर पड़े।

शुरुआत में अफवाह उड़ी कि हादसा लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुआ है। हालांकि, रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह घटना लोकल ट्रेनों में हुई। पुष्पक एक्सप्रेस बाद में घटनास्थल से गुजरी थी।

सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि कसारा से आ रही लोकल और CSMT की तरफ जा रही ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों के बैग टकराने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हादसे में जिनकी जान गई, उनकी पहचान केतन सरोज, राहुल गुप्ता, मयूर शाह और जीआरपी के कॉन्स्टेबल विक्की मुखियाद के रूप में हुई है। कसारा की ओर जा रही ट्रेन के गार्ड ने घटना की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

रेलवे ने इस घटना के बाद बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि मुंबई सबअर्बन एरिया की नई लोकल ट्रेनों में अब ऑटोमैटिक दरवाजा बंद करने की सुविधा दी जाएगी। वर्तमान कोचों को भी नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि यह हादसा दिखाता है कि लोकल ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने भरोसा जताया कि रेलवे जल्द ठोस कदम उठाएगा।

वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारतीय रेलवे की हाई लेवल कमेटी जांच करेगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - सोनम ने 5 साल छोटे प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, राजा रघुवंशी केस में हुआ बड़ा खुलासा..

यह भी पढ़े - हनीमून कपल कांड : यूपी में मिली इंदौर की सोनम रघुवंशी, मेघालय हत्याकांड से उठे कई राज़, क्या सोनम ने करवाई पति की हत्या?

यह भी पढ़े - फ़ोन पर बार-बार अनचाहे कॉल और नोटिफिकेशन से हो चुके हैं परेशानऐसे करें अपने फोन पर फौरन DND ऑन और पाए राहत..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK