भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :कैब बुकिंग, पहाड़ों की सैर और फिर खौफनाक मौत... दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जो ड्राइवरों को मौत के घाट उतारने के बाद उनकी गाड़ियाँ नेपाल में बेच देता था।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
आरके पुरम थाना क्षेत्र की क्राइम ब्रांच टीम ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड अजय लांबा को गिरफ्तार किया। गिरोह पहले किराए पर कैब बुक करता था और फिर ड्राइवर को उत्तराखंड की पहाड़ियों में ले जाकर पहले बेहोश करता और फिर गला दबाकर हत्या कर देता था।
हत्या के बाद लाश को अल्मोड़ा, हल्द्वानी और उधमसिंह नगर की पहाड़ियों से नीचे खाई में फेंक दिया जाता था। इसके बाद ड्राइवर की कैब को नेपाल ले जाकर बेच दिया जाता था और मिले पैसे चारों आरोपी आपस में बांट लेते थे।
विज्ञापन
गैंग का मास्टरमाइंड अजय लांबा अब पुलिस की गिरफ्त में है। उसके दो साथी – धीरेंद्र और दिलीप पांडे – पहले ही जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। वहीं गैंग का एक और सदस्य धीरज अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
अब तक पुलिस को चार कैब ड्राइवरों की हत्या की पुष्टि मिली है, लेकिन शक जताया जा रहा है कि ये गैंग दर्जनों मिसिंग ड्राइवरों के पीछे भी हो सकता है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग साल 2001 से सक्रिय था।
अजय लांबा गिरफ्तारी से बचने के लिए 10 साल तक नेपाल में छिपा रहा और वहां उसने एक नेपाली युवती से शादी भी कर ली थी। वह दिल्ली में ड्रग्स के एक केस और उड़ीसा में डकैती जैसे मामलों में भी जेल जा चुका है।
इस समय पुलिस आरोपी अजय से गहन पूछताछ कर रही है ताकि और हत्याओं का राज खुल सके।
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK