CG : दरवाजे पर दस्तक... फिर फेरीवाले ने जो किया, रूह कांप उठी! घर पर अकेली बीमार युवती के साथ रेप की कोशिश , युवती ने साहस दिखा बचायी अपनी अस्मत..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : (छग) कोंडागांव जिले में एक फेरीवाले ने दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती से रेप की कोशिश की। घटना 30 जून दोपहर की है, जब युवती बुखार के कारण घर में अकेली थी और उसके मां-पिता खेत में काम करने गए थे।

कोंडागांव में युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने वाला फेरीवाला गिरफ्तार – रेप अटैक केस फोटो

पीड़िता के अनुसार, दो लोग फेरी वाले बनकर घर में दाखिल हुए। उन्होंने गैस चूल्हा बेचने की बात की। युवती के मना करने पर एक आरोपी ने कपड़े उतारकर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इस दौरान दूसरा आरोपी बाहर खड़ा रहा।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

युवती ने साहस दिखाया और आरोपी को धक्का देकर खूब जोर जोर से चिल्लाकर खुद को बचाया। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और बाहर खड़े एक आरोपी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले किया। आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है।

पीड़िता ने अपने बयान में कहा, "दोपहर 12 बजे गैस चूल्हा वाले जबरन घर में घुसे और खरीदने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर मुझसे जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। मैंने ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाया तो लोग पहुंचे और दोनों भागने लगे। एक पकड़ा गया, दूसरा भाग निकला।"

विज्ञापन

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाहरी लोगों की सख्ती से जांच हो और अपराधियों को कड़ी सजा मिले।

आदिवासी समाज के युवा नेता येतेन्द्र सलाम ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, "पुलिस हमेशा घटना के बाद ही हरकत में आती है। गांव में मेरठ और यूपी से आए लोगों की वजह से पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। अब तक 20-25 लोगों पर कार्रवाई हुई है।"

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। अब तक 70 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई है।

कोंडागांव पुलिस ने पिछले दो दिनों में 74 संदिग्ध बाहरी लोगों की पहचान की है। इनमें से चार मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। ये सभी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं और इनके पास मिले दस्तावेज फर्जी पाए गए।

यह भी पढ़ेCG : अब 7 जुलाई तक मिलेगा तीन माह का राशन, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत..

यह  भी पढ़े रायपुर हादसा ब्रेकिंग: तड़के 4:15 दर्दनाक हादसा, बस-हाइवा की टक्कर, महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, कई घायल

यह भी पढ़े - बेहद शर्मनाक : दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी का नहाते वक्त बनाया वीडियो, किया वायरल..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK