विज्ञापन

भिलाई : बुलेट में मोर्डिफ़ाईड साइलेंसर लगाकर फटाका फ़ोड़ना पड़ा भारी, भरना पड़ा 3500 रूपये का अर्थदंड....

 भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और सदानंद विंद्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने आम नागरिकों के लिए यातायात संबंधी शिकायतों और सुझावों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की है। 


यह भी पढ़े - रायपुर : हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती मिली छात्रा की लाश , आत्महत्या का कारण अज्ञात , जांच में जुटी पुलिस....

इसी कड़ी में एक बार फिर एक बुलेट वाहन चालक द्वारा बुलेट वाहन से पटाखे फोड़कर एक आम नागरिक को परेशान करने का वीडियो सामने आया है|

 इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया|वाहन नंबर के आधार पर वाहन चालक की पहचान की गई व्यक्ति सुपेला भिलाई का निवासी होना पाया गया जिसके बाद मोटरसाइकिल को यातायात केंद्र पहुंचा दिया गया। | 

उन्होंने जहां वाहन और उसके परिवार को भविष्य में ऐसी लापरवाही न बरतने की सलाह दी, वहीं अपने दोस्तों और नागरिकों को भी ऐसी लापरवाही न करने की सलाह दी। चालक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया। ड्राइविंग लाइसेंस का उल्लंघन करने पर उन्हें 3,500 रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया।

https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे| 

https://chat.whatsapp.com/CqjtrxgJDib4N8UFB3AoIu