विज्ञापन

रायपुर : हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती मिली छात्रा की लाश , आत्महत्या का कारण अज्ञात , जांच में जुटी पुलिस....

 भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में 21 वर्षीय छात्रा का फंदे से लटका हुआ शव मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने शव को PM के लिए पास भेज दिया और इस घटना की जांच शुरू कर दी. आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।


यह भी पढ़े चुनाव आयोग ने चरणदास महंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश...

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा चेतना पटेल कल अपने घर से हॉस्टल वापस आई थी. शुक्रवार को उसका शव उनके कमरे में लटका हुआ मिला। 

उसके साथ रहने वाली छात्रा कुछ दिनों की छुट्टी में थी इसलिए वह रूम पर अकेली थी । तेलीबांधा थाना पुलिस के मुताबिक, रायगढ़ निवासी चेतना पटेल का शव हॉस्टल के एक कमरे में मिला था. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची|

बताया जाता है कि छात्रा चेतना दोपहर 12.30 बजे अन्य छात्रों के साथ लंच के लिए गई थी। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे बगल के कमरे में रहने वाली छात्रा ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला| उसे लगा कि वह सो रही है. शाम 6 बजे के बाद उसने दोबारा दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला|

 जब उसने फोन किया तो कोई जवाब भी नहीं मिला. चूंकि उसने फोन का जवाब नहीं दिया, इसलिए उसने वार्डन को इस बात की जानकारी दी। वार्डन जल्द ही छात्रा के कमरे पर पहुंची और दरवाजा खोलने में सफल रही | जहाँ छात्रा का लटका हुआ शव मिला | मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है |

यह भी पढ़े - भिलाई : विधायक रिकेश सेन को देखकर भागने लगे दर्जनों युवक , जानिये क्यों..

यह भी पढ़े रायपुर : गर्लफ्रेंड से मिलने आये युवक को घरवालो ने पकड़ कर लड़की के साथ किया बंद , बाद में कमरे में दोनों की लाश फंदे से लटकती मिली , हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस....

यह भी पढ़े गैंगरेप की शिकार छात्रा का स्कूल ने काटा नाम , TC जारी कर कहा उसके आने से स्कूल का माहौल हो जाएगा खराब, 12 वी की परीक्षा भी नहीं दे पाई पीड़िता...

यह भी पढ़े - लड़कियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प , न्यायधानी का रिवरव्यू बना अखाड़ा , विडियो देखे...

यह भी पढ़े - ब्रेकिंग : रायपुर बिजली ऑफिस में लगी भीषण आग , तेजी से फ़ैल रही है आग , पुलिस ने 3 KM पहले ही रास्ता किया ब्लाक...

यह भी पढ़े BJP का कार्टून वार जारी : अब बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी पर जारी किया कार्टून कहा इन्हें हर जगह कोयला दिखता है , देखे....

यह भी पढ़े - दुर्ग : नौसेना जवान के घर से लाखो के सामान की चोरी , घर पर ताला लगाकर मुंबई गये हुए थे घरवाले , पुलिस जाँच में जुटी पुलिस...

यह भी पढ़े - प्रेमी के साथ दो बच्चो को लेकर भागी महिला को सास की शिकायत के बाद नारी निकेतन भेजा गया...

यह भी पढ़े भिलाई :71 लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार....

https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे| 

https://chat.whatsapp.com/CqjtrxgJDib4N8UFB3AoIu