छत्तीसगढ़ को रेल बजट में 6925 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात: ट्रेनों की संख्या, कनेक्टिविटी और रेलवे विकास में आएगा बड़ा बदलाव....

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ को इस बार के रेल बजट में 6925 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे ऐतिहासिक करार दिया है। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस निर्णय के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इससे राज्य में रेलवे के विस्तार और कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। इस बजट का उपयोग ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, रेल लाइनों के दोहरीकरण और विभिन्न क्षेत्रों में पुलों के निर्माण के लिए किया जाएगा।

रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी किए गए मुख्य तथ्य:

- पिछले 11 वर्षों में कुल 1,125 किमी नई रेलवे पटरियों का निर्माण किया गया।

- छत्तीसगढ़ का संपूर्ण रेलवे नेटवर्क अब विद्युतीकृत हो चुका है, जिसमें पिछले 11 वर्षों में 350 किमी विद्युतीकरण किया गया।

- वर्तमान में राज्य में 26 परियोजनाओं के तहत 2,768 किमी नई रेल पटरियों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी कुल लागत 38,378 करोड़ रुपये है।

- हाल ही में स्वीकृत सरडेगा–भालुमुड़ा नई डबल लाइन परियोजना (37 किमी) पर 1,360 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

- 32 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए 1,672 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

- सुरक्षा उपायों के तहत ‘कवच’ प्रणाली को लागू किया जा रहा है, जिसमें 1,105 रूट किलोमीटर पर यह तकनीक स्वीकृत की गई है और 365 रूट किलोमीटर पर कार्य प्रगति पर है।

- रायपुर रेलवे स्टेशन पर 463 करोड़ रुपये की लागत से नई इमारत का निर्माण हो रहा है।

- दुर्ग स्टेशन के पुराने ढांचे को हटाकर नए निर्माण कार्य के लिए 456 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

- बिलासपुर स्टेशन के मुख्य भवन की बैरिकेडिंग पूरी हो चुकी है, जबकि यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य 435 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

यात्रियों की सुविधाओं में सुधार (पिछले 11 वर्षों में):

- कुल 148 रेल पुल और अंडरब्रिज बनाए गए हैं।

- 119 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान की गई है।

- 20 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर स्थापित किए गए हैं।

- राज्य में 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे 5 जिलों को आपस में जोड़ा गया है।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/DxkU0yCFLtG00Zc81OA1yV