विज्ञापन

भिलाई में बोरे में बंद लाश का हुआ खुलासा : लिव-इन पार्टनर ने की थी शराब पार्टी के बाद गर्लफ्रेंड की हत्या , 3 गिरफ्तार..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शराब पार्टी के बाद लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाया कि पूरा इलाका सन्न रह गया।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले लिव-इन पार्टनर ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ शराब पार्टी की। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। गुस्साए प्रेमी ने पहले थप्पड़ मारा, फिर गला दबाया और महिला का सिर दीवार पर पटक दिया। सिर में जोरदार चोट लगने से महिला जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शराब पार्टी के बाद लिव-इन पार्टनर की हत्या

हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की। उसने महिला के कपड़े उतारकर चूल्हे में जला दिए। शव को घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक की रस्सी से बांधा, ताकि शव छोटा हो जाए। इसके बाद शव को प्लास्टिक की बोरी में पैक किया गया।

आरोपी बोरी में बंद लाश को ऑटो में रखकर रातभर शहर में घूमता रहा। आधी रात के बाद जब सन्नाटा छाया, तब शव को नाली में फेंककर फरार हो गया। यह पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका आरती निर्मलकर उर्फ भारती (34) भिलाई की रहने वाली थी। वह पिछले 4–5 महीने से कोसानगर में अपने प्रेमी तुलाराम बंजारे (33) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 5 दिसंबर 2025 की शाम दोनों ने शराब पार्टी की और खाना खाया। दोनों नशे की हालत में थे। इसी दौरान विवाद हुआ और वारदात हो गई।

हत्या के बाद तुलाराम ने अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे (28) और दोस्त ऑटो चालक शक्ति भौयर (42) को घटना की जानकारी दी। दोनों ने शव को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की। लाश को ऑटो में रखकर वे शहर में घूमते रहे।

बाद में चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास पहुंचे, लेकिन लोगों की आवाजाही ज्यादा होने के कारण कई घंटों तक वहीं रुके रहे। जब पूरी तरह सन्नाटा हो गया, तब तड़के करीब 3 बजे शव को नाली में डालकर भाग निकले।

13 दिसंबर को नाली से बोरे में बंद महिला की लाश बरामद हुई। पहचान के लिए पुलिस ने हाथ में बने टैटू और अन्य निशानों की जानकारी मीडिया में जारी की। सुपेला निवासी अमरौतिन ने तुलाराम से संपर्क किया, जिस पर आरोपी ने झूठ कहा कि आरती अपने पिता के पास नागपुर गई है।

17 दिसंबर को अमरौतिन ने सुपेला थाने पहुंचकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तुलाराम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने 18 दिसंबर को आरोपी तुलाराम, उसके भाई और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरती पहले दो शादियां कर चुकी थी और दोनों पतियों को छोड़ चुकी थी। पहले पति का नाम सुरेश और दूसरे का नाम लखन बताया गया है। दोनों के नाम महिला ने अपने हाथ में टैटू के रूप में गुदवाए थे।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरती शराब और तंबाकू की आदी थी। नशे की हालत में वह अक्सर विवाद करती थी। आसपास के लोग भी इसकी शिकायत करते थे। मना करने पर वह उसी से झगड़ने लगती थी। 5 दिसंबर को भी इसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस जगह शव फेंका गया, वह इलाका काफी व्यस्त रहता है। सुबह लोग वहां टहलने जाते हैं, पास में दुकानें और गार्ड भी रहते हैं, बावजूद इसके 8 दिनों तक किसी की नजर शव पर नहीं पड़ी।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J