भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। सोमनी-भिलाई 3 मुख्य मार्ग पर रेत से भरे हाइवा ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह हादसा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के मेहंदीबाड़ी के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, गनियारी निवासी भूमिका (24 वर्ष) और सरोज नौकरी की तलाश में भिलाई 3 गई थीं। लौटते समय उन्होंने पाटन फुण्डा निवासी सुमित बंजारे (25 वर्ष) से बाइक पर लिफ्ट ली थी।
बताया जा रहा है कि उसी दौरान सोमनी से भिलाई की ओर जा रहा रेत से लदा हाइवा ट्रक (क्रमांक CG LS 9146) और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार भूमिका और सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में गनियारी निवासी सरोज गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है और इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान गनियारी निवासी भूमिका और पाटन फुण्डा निवासी सुमित बंजारे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुमित की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी, जिससे हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि भूमिका और सरोज भिलाई 3 से लौट रही थीं और सुमित उन्हें गनियारी छोड़ रहा था। इसी दौरान मेहंदीबाड़ी के पास यह हादसा हो गया।
दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने सोमनी-भिलाई 3 सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात काफी देर तक बाधित रहा। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश देकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




