भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बालोद: डौंडी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ जब एक पिकअप वाहन, जिसमें लगभग 30 लोग सवार थे, पलट गया। इस दुर्घटना में 14 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 बच्चा घायल हुए हैं। इनमें से 4 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के नेट गांव से 30 लोग डौंडी विकासखंड के मर्रामखेड़ा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। वापसी के दौरान गंगोलीडीही गांव के रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कुल 17 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ियों की मदद से घायलों को डौंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए 4 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
यह दुर्घटना डौंडी थाना क्षेत्र के गंगोलीडीही गांव के मार्ग पर हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है। घायलों का उपचार डौंडी अस्पताल में किया जा रहा है।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi