भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :महाराष्ट्र से सामने आई एक खौफनाक वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। एक मामूली सी भूल, गलत कमरे का दरवाजा खोलना, एक नर्स की जिंदगी की सबसे डरावनी रात में बदल गया।
घटना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल की है, जहां बुधवार देर रात एक महिला नर्स के साथ गैंग%रेप की वारदात हुई। नर्स 105 नंबर कमरे में ठहरी थी, लेकिन गलती से वह दूसरी मंजिल पर पहुंच गई और 105 की जगह 205 नंबर कमरे का दरवाजा खोल बैठी।
उस कमरे में तीन युवक शराब पी रहे थे। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही तीनों ने उसे जबरन कमरे में खींच लिया और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद पूरी रात महिला के साथ दु%ष्कर्म किया गया।
पुलिस के मुताबिक यह वारदात बुधवार रात करीब 11 बजे से गुरुवार तड़के तीन बजे के बीच हुई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला रात करीब 11 बजे फोन पर बात करने के लिए अपने कमरे से बाहर निकली थी। वापस लौटते समय वह पहली मंजिल के बजाय दूसरी मंजिल पर चली गई और गलत कमरे में दाखिल हो गई।
महिला अपने एक दोस्त से मिलने होटल पहुंची थी। गलत कमरे में घुसते ही वह युवकों के जाल में फंस गई। पूरी रात की दरिंदगी के बाद तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच महिला किसी तरह दरवाजा खोलने में कामयाब हुई और वहां से भाग निकली।
इसके बाद वह सीधे वेदांत नगर पुलिस स्टेशन पहुंची और पूरी घटना पुलिस को बताई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और महज तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम घनश्याम राठौड़, ऋषिकेश चव्हाण और किरण राठौड़ बताए गए हैं। घनश्याम राठौड़ और किरण राठौड़ बैंक में रिकवरी एजेंट हैं, जबकि ऋषिकेश चव्हाण एमबीए का छात्र है। तीनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




