होली के मद्देनजर दुर्ग पुलिस का सुरक्षा अभियान: एसपी ने फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था पर कसी लगाम...

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई -दुर्ग , होली के मद्देनजर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बुधवार शाम पुलिस बल को फ्लैग मार्च के लिए रवाना किया। इससे पहले, उन्होंने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को ब्रीफिंग दी और पूछा कि क्या किसी को 10 किलोमीटर पैदल चलने में कोई कठिनाई होगी।

फ्लैग मार्च के दौरान एसपी ने नागरिकों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुंडे, बदमाश और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। यदि कोई गैरकानूनी गतिविधि करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली मनाई जाएगी। इन दिनों शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल और पेट्रोलिंग टीम को पूरी तरह सतर्क रखा गया है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के त्योहार मना सकें।

बुधवार शाम को फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम, सेक्टर-06 भिलाई से शुरू हुआ, जो टाउनशिप, वैशाली नगर विधानसभा और दुर्ग के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों से होकर गुजरा।

इस फ्लैग मार्च का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, प्रशिक्षु आईपीएस राहुल बंसल, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) चंद्रप्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा तथा दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi