दुर्ग में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मचाई तबाही: घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल ,ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, चक्का जाम और मुआवजे की मांग...

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलौदी मालूद गांव में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे पांच लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक महिला और एक बच्ची की जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रात 9 बजे हुआ हादसा, मां-बेटी की मौत

जेवरा सिरसा चौकी पुलिस के अनुसार यह घटना 14 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे घटी। गांव में एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और घर के बाहर बैठीं महिलाओं व बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में 8 वर्षीय बच्ची संतोषी निषाद और उसकी मां सरस्वती देशमुख (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल हुए पांच लोग, इलाज जारी

कुल पांच लोग इस हादसे में घायल हुए। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सरस्वती और संतोषी को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवाया गया है। वहीं, एक बच्ची को गंभीर हालत में यशोधरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में जारी है।

गर्मी की छुट्टियों में नानी के घर आई थी संतोषी

मृत बच्ची संतोषी निषाद गर्मी की छुट्टियों में अपनी मां के साथ नानी के घर बेलौदी मालूद आई थी। संतोषी का स्कूल बंद था, इसलिए वह मां के साथ छुट्टियां मनाने गांव आई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह हादसे का शिकार हो गई।

हादसे के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, चक्का जाम

इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीणों ने रात में मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। लेकिन मंगलवार सुबह 10 बजे एक बार फिर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया और नारेबाजी की। अधिकारियों द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया।

ट्रैक्टर जब्त, जांच जारी

पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi