भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : खैरागढ़ में ऑनलाइन सट्टे का बड़ा खुलासा, नागपुर से गिरफ्त में आए 6 आरोपी
छत्तीसगढ़ में 'महादेव बुक' के बाद अब 'शिवा बुक' नाम से नया ऑनलाइन सट्टा एप सामने आया है। खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिले में करीब 20 करोड़ रुपये का संदिग्ध ऑनलाइन लेनदेन पकड़ा गया है। पुलिस की कार्रवाई में नागपुर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं।
🔻 नागपुर में किराए के फ्लैट से हो रहा था सट्टे का संचालन
जानकारी के अनुसार, सटोरियों ने नागपुर में किराए का एक फ्लैट लिया था, जहां से 'शिवा बुक' एप को मोबाइल और लैपटॉप से ऑपरेट किया जाता था।
👉11 जुलाई को पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियों को हिरासत में लिया।
विज्ञापन
🔻 एक ही सर्वर से चल रहे हैं कई एप
जांच में सामने आया है कि 'शिवा बुक' उसी सर्वर से चल रहा था, जिससे पहले 'महादेव बुक' ऑपरेट किया जा रहा था। यही नहीं, 'अन्ना रेड्डी', 'लोटस', 'शिवनाथ' और 'शिवा बुक' जैसे कई एप एक ही सोर्स कोड पर बनाए गए हैं।
🔹 नाम और डिजाइन बदलकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- रात के खाने के बाद सिर्फ 100 कदम चलिए और देखें सेहत में जादुई बदलाव! जानिए क्यों ज़रूरी है 10 मिनट की वॉक ?
🔻 दुर्ग और दुबई से जुड़ रहा है नेटवर्क
पुलिस के अनुसार, इस एप का कनेक्शन दुर्ग से लेकर दुबई तक जुड़ा हुआ है। एजेंसियों को हवाला, ड्रग्स और बिटकॉइन के संदिग्ध लेनदेन की भी आशंका है।
🔸 पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
🔻 जप्त सामान और आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने
-
₹50,000 नकद
-
2.28 लाख बैंक में जमा
-
25 मोबाइल
-
2 लैपटॉप
-
26 एटीएम कार्ड
-
19 पासबुक
-
14 चेकबुक
-
8 आधार कार्ड
-
पासपोर्ट और रजिस्टर बरामद किए हैं।
विज्ञापन
🔻 आरोपियों की पहचान
-
क्षत्रपाल पटेल (21) – डोंगरगढ़
-
कुंज पन्ना (24) – जशपुर
-
समीर बड़ा (22) – जशपुर
-
धनंजय सिंह (34) – दुर्ग
-
चंद्रशेखर अहिरवार (33) – दुर्ग
-
डूमेश श्रीवास (21) – भिलाई
🔻 पुलिस जांच जारी, मुख्य आरोपी फरार
एसपी लक्ष्य शर्मा के मुताबिक, मुख्य संचालक दुर्ग का रहने वाला है, जिसकी तलाश की जा रही है।
👉 इलाके के लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
🔻 खैरागढ़ से खुली थी पोल
18 जून 2025 को खैरागढ़ में एक व्यक्ति ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़ा गया। उसी से सुराग मिला और सर्वर की लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद नागपुर और दुर्ग में सट्टा रैकेट की दो ब्रांच का पता चला।
👉 पुलिस ने इन ब्रांचों को ध्वस्त कर दिया है, लेकिन कार्रवाई अभी और बाकी है।
💬 ऐसी ही लोकल और जरूरी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
यह भी पढ़े -मानसून में कार-बाइक चलाते समय बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान ,ये 6 गलतियां न करें
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK