दुर्ग के दो युवक जंगली सूअर का मटन बताकर बेचते पकड़े गए , 20 पैकेट मांस जब्त..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बालोद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवक राहगीरों को जंगली सूअर का मटन बताकर बेचते पकड़े गए। मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

बालोद में पकड़े गए युवक, 20 पैकेट मांस जब्त | जंगली सूअर का मटन मामला

घटना बालोद जिला मुख्यालय से करीब 24 किमी दूर नारागांव जंगल की है। सोमवार सुबह दुर्ग जिले के पाउवारा गांव के दो युवक काले पॉलीथिन में मटन पैक कर ग्राहकों को दिखा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने मटन को जंगली सूअर का बताकर बेचने की बात कही।

विज्ञापन 

स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमेश देवार (33) और गोलू ठाकुर (21) को धर दबोचा।

जांच में पता चला कि दोनों युवक दुर्ग से बाइक पर एक-एक किलो के मटन के पैकेट बनाकर बालोद पहुंचे थे। वे नारागांव इलाके में ग्राहक तलाश रहे थे। वन विभाग ने 20 पैकेट मांस बरामद कर लिया है।

विज्ञापन 

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है। लोगों का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वन विभाग ने मौके पर ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाकर मांस के सैंपल एकत्र किए। सैंपल अब जांच के लिए जबलपुर भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि मांस जंगली जानवर का है या नहीं?

वन विभाग के एसडीओ डिम्पी बैस ने बताया कि प्रारंभिक जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि जंगलों के जीवों का संरक्षण हो सके।

👉 हमारे साथ जुड़े रहिए लोकल खबरों के लिए, अपनी आवाज़ बुलंद करें और छग की हर हलचल सबसे पहले जानिए!

यह भी पढ़े - भिलाई में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की मौके पर मौत..

यह भी पढ़े - दुर्ग-छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में भिलाई का फर्जी TTE पकड़ा गया, यात्रियों से वसूल रहा था पैसे, RPF ने किया गिरफ्तार..

यह भी पढ़ेरायपुर में दर्दनाक हादसा: पिकनिक मनाने गए दो दोस्त खारुन नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi