भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में सड़क किनारे शराबियों ने मचाया उत्पात, पुलिस तलाश में जुटी
भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शराबियों ने सड़क किनारे खाली बोतलों की लाइन लगाकर उत्पात मचाया और इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला छावनी थाना क्षेत्र के परशुराम चौक के पास का है। यहां फुटपाथ पर बड़ी संख्या में बीयर की खाली बोतलें एक सीध में सजाई गईं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बोतलों को हटाया, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
घटना खुर्सीपार थाना से महज एक से डेढ़ किलोमीटर और छावनी सीएसपी कार्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले रात में कुछ बदमाशों ने सड़क को 'बियर मार्ग' बना डाला। लोगों ने तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।
पुलिस का कहना है कि यह हरकत जानबूझकर भय का माहौल बनाने और विवाद भड़काने की नीयत से की गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग भी मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को सहयोग दिया।
विज्ञापन
नए एसपी विजय अग्रवाल के कार्यभार संभालने के बाद इस तरह की घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इलाके के लोगों का कहना है कि प्रशासन को पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए ताकि दोबारा ऐसा न हो।
👉 ऐसे ही भिलाई और दुर्ग की लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi