भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : राजधानी रायपुर में आज का दिन सरकार के बड़े फैसलों वाला हो सकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में होने जा रही है। इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन से लेकर विदेशी नागरिकों के लिए गाइडलाइन तक पर फैसला लिया जा सकता है।
मंगलवार को देश के इंटेलिजेंस चीफ तपन डेका रायपुर पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों के साथ गोपनीय बैठक की थी। इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अटैक के बाद छत्तीसगढ़ की आंतरिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस बैठक के तुरंत बाद कैबिनेट मीटिंग तय की गई है। इससे यह संकेत मिलते हैं कि नक्सल ऑपरेशन को लेकर कोई ठोस और बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। जानकारी ये भी है कि मुख्यमंत्री साय, गृहमंत्री विजय शर्मा से इस मुद्दे पर अनौपचारिक चर्चा कर सकते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नक्सल गतिविधियों को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। ऐसे में सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
इस कैबिनेट बैठक में विदेशी नागरिकों की निगरानी को लेकर भी दिशा-निर्देश तय हो सकते हैं। खासकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों पर विशेष नजर रखने की बात कही जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सरकार इस पर स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर सकती है।
वहीं, 1 मई को श्रम दिवस के मौके पर श्रमिकों और किसानों के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा की भी उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में जमीन के नामांतरण संबंधी नियमों में बदलाव किया गया है, इस पर भी सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
बैठक सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में शुरू होगी और इसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। उम्मीद है कि बैठक के बाद सरकार कुछ अहम योजनाओं का ऐलान कर सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही मीडिया और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
इलाके के लोगों ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े - गूगल मैप का धमाकेदार अपडेट: अब गांव की गलियों तक दिखेगा रास्ता – जानिए नया फीचर कैसे करेगा कमाल
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi