भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में भाई को लहूलुहान कर गई जायदाद की लड़ाई। छोटे भाई ने नशे की हालत में बड़े भाई की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सिर पर वार इतना खतरनाक था कि कुल्हाड़ी आधी धंस गई।
घटना भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र की है। जहां 55 वर्षीय महेंद्र सिंह उर्फ बउआ की उसके ही छोटे भाई राजवीर सिंह (45 वर्ष) ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई नंदिनी रोड के पास एक ही मकान में रहते थे, लेकिन अलग-अलग हिस्सों में।
विज्ञापन
दिनभर शराब पीने के बाद शाम 8 से 9 बजे के बीच कहासुनी फिर बढ़ गई। उस वक्त महेंद्र के हाथ में एक चाकू और छोटी कुल्हाड़ी थी, वहीं राजवीर के पास बड़ी कुल्हाड़ी मौजूद थी। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
राजवीर ने बड़े भाई के सिर पर जोरदार वार किया। कुल्हाड़ी का वार इतना भयानक था कि उसके सिर के पीछे आधी कुल्हाड़ी धंस गई और महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी राजवीर मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
पुलिस जांच में पता चला है कि महेंद्र छोटे-मोटे ठेकेदारी के काम कर परिवार चलाता था, जबकि उसका छोटा भाई राजवीर छावनी थाने का निगरानी बदमाश है। वह पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुका है।
सूचना मिलते ही छावनी टीआई मोनिका पांडेय और सीएसपी हरीश पाटिल मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और घटनास्थल से खून के सैंपल, हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और अन्य सबूत जुटाए गए हैं।
यह भी पढ़े - चलती ट्रेन के गेट पर लटककर सफर कर रहे 10 यात्री गिरे, 4 की दर्दनाक मौत, 13 घायल; बैग टकराने से हुआ हादसा..