विज्ञापन

दुर्ग में बेटे ने पिता की हत्या कर मचाया कोहराम, पत्नी से झगड़ा रोकना पड़ा जानलेवा..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़पत्नी से झगड़ा रोकने पर बेटे ने पिता की ली जान

दुर्ग ज़िले के राहटादाह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुस्साए बेटे ने अपने ही पिता की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। धमधा थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्ग जिले के राहटादाह गांव में बेटे ने पिता की हत्या कर दी

घटना के वक्त पिता कर रहे थे आराम

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 24 मई की रात करीब 10 बजे की है। ग्राम राहटादाह निवासी मुसाफिर दास मारकंडे ने धमधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

उसने बताया कि उसके बड़े पिता धरमपाल मारकंडे खाना खाकर घर में आराम कर रहे थे। तभी उनका बेटा शंकरदार मारकंडे अपनी पत्नी लीला मारकंडे से जोरदार झगड़ा करने लगा।

👉 पिता ने रोका तो बेटे ने कर दिया हमला

पत्नी से लंबे समय तक झगड़ा होते देख धरमपाल ने बेटे को समझाने की कोशिश की। मगर शंकर गुस्से में बेकाबू हो गया। उसने कहा, "तू मुझे समझाने वाला कौन होता है?"

इसके बाद शंकर ने पास रखी ईंट उठाई और पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इस हमले से धरमपाल के सिर और बाईं आंख के पास गंभीर चोटें आईं।

विज्ञापन


घायल अवस्था में धरमपाल को तुरंत जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

👉 पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

धमधा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपी शंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े - पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से हर महीने पाएं 9,250 रूपये की पक्की कमाई! पाएं बैंक FD से ज्यादा ब्याजजानिए कैसे ?

यह भी पढ़े - सिर्फ बचत से नहीं बनेगी पूंजी! महंगाई से जंग जीतनी है तो समझिए निवेश का सही मतलब..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |