भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग में एक भावुक क्षण तब सामने आया, जब सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पुलिस आरक्षक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा चेक सौंपा गया।
यह राशि पुलिस सैलेरी पैकेज (P.S.P.) के तहत मृत आरक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी की मां चंद्रकांति तिवारी को प्रदान की गई।
विज्ञापन
आरक्षक उपेन्द्र तिवारी की मौत 26 दिसंबर 2024 को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
वे दुर्ग जिले के पुलिस बल में कार्यरत थे।उनकी मौत के बाद पुलिस विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए समझौते के तहत यह मुआवजा प्रदान किया गया।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
इस MoU के तहत ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत होने पर पुलिसकर्मियों के परिजनों को अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का दावा मिल सकता है। इसके अलावा, दुर्घटना के कारण यदि कोई पुलिसकर्मी स्थायी या आंशिक विकलांगता का शिकार होता है, तो अलग-अलग स्तर पर क्षतिपूर्ति का प्रावधान है।
यह योजना पुलिसकर्मियों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा कवच का काम करती है।इस मौके पर एसएसपी दुर्ग ने दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सेवाभाव को याद किया| उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग हर संभव सहायता करेगा।
यह भी पढ़े - भिलाई : अप्राकृतिक सेक्स संबंध बनाकर युवक को ब्लैकमेल किया, वीडियो के जरिए ऐंठे 29 लाख – आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़े - एक्स-गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक ज़िंदा नहीं लौटा: बिलासपुर में पति और भाइयों ने पीट-पीटकर ले ली जान
यह भी पढ़े - कोरबा में दर्दनाक सुसाइड! दिव्यांग युवक ट्रक के नीचे लेट गया, 12 पहिए सीने से गुजरने का LIVE वीडियो वायरल