भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : मैनी नदी की बाढ़ लील गई चार जिंदगियां, गांव में पसरा मातम
(छग) सरगुजा जिले में गुरुवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ढोड़ागांव के चार ग्रामीण, जिनमें मां-बेटा भी शामिल हैं, पुटू (जंगली मशरूम) बीनकर लौट रहे थे, तभी अचानक मैनी नदी में आई बाढ़ उन्हें बहा ले गई।
यह दर्दनाक हादसा शाम करीब 5:30 से 6 बजे के बीच का बताया जा रहा है। ग्रामीण जंगल से मशरूम चुनकर लौट रहे थे कि तभी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। लोग संभल पाते, इससे पहले ही मां-बेटे समेत चारों लोग पानी की चपेट में आ गए।
विज्ञापन
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा, लेकिन अब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
इस बीच छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सरगुजा संभाग में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और सरगुजा समेत कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रशासन ने लोगों से साफ अपील की है कि इस बारिश के दौर में नदी-नालों के पास न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। ग्रामीण इलाकों में पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहे हैं।