भिलाई के फ्लैट से चला करोड़ों की ठगी का अंतरराष्ट्रीय जाल, पुलिस भी रह गई हैरान! USA-कनाडा के लोगों से वायरस हटाने के नाम पर करते थे ठगी..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :🔹 भिलाई से उखड़ा अंतरराष्ट्रीय ठगों का जाल, पुलिस ने दबोचे 9 आरोपी

भिलाई में पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अमेरिका और कनाडा के लोगों से करोड़ों की ऑनलाइन ठगी कर चुका है। जुनवानी के चौहान टाउन स्थित फ्लैट में चल रहे इस ठग गैंग का भंडाफोड़ होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

भिलाई में इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश - पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी

🔹 USA और कनाडा के लोगों को बनाते थे शिकार
गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों में 7 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। सभी बिहार के रहने वाले हैं। ये आरोपी मोबाइल और कंप्यूटर में वायरस भेजकर फिर उसे हटाने के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए लोगों से 80 से 200 डॉलर तक वसूलते थे।
ठगी की गई रकम ई-वॉलेट के जरिए क्रिप्टो में बदलकर मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा तक भेजी जाती थी।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

🔹 सरगना होटल से गिरफ्तार, सभी ने कबूला जुर्म
मुख्य आरोपी अर्जुन शर्मा को एक होटल से गिरफ्तार किया गया। बाकी आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अर्जुन, कस्टमर केयर की आड़ में काम करने वालों को हर महीने 25 से 30 हजार रुपये देता था।

🔹 छापे में बरामद हुए हाईटेक गैजेट्स और कैश
दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल, इंटरनेट राउटर, दर्जनों बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड और 3.38 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

विज्ञापन

🔹 अब असली सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की जांच अब गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की दिशा में जारी है। अब तक यह गैंग सैकड़ों विदेशी नागरिकों को चूना लगाकर करोड़ों की रकम ठग चुका है।

यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे

यह भी पढ़े मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..

यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!

यह भी पढ़े 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK