अंबिकापुर में झूलता तार बना मौत का कारण, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से स्कूटी सवार की गई जान..

 


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : झूलती 'मौत' ने ले ली जान... अंबिकापुर में बिजली विभाग की लापरवाही फिर से बनी वजह दर्दनाक हादसे की।

(CG) सदर रोड पर खुलेआम झूल रहे बिजली तार ने एक और जान ले ली। इस बार बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी इसकी चपेट में आ गए। वो स्कूटी से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे, तभी जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने लटकते तार से उलझकर गिर पड़े।

घटना 2 जुलाई की सुबह 4 से 5 बजे के बीच की है। हादसे के बाद सुरेश करीब एक घंटे तक सड़क पर अचेत पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई।                                

अंबिकापुर सड़क पर झूलता बिजली तार - हादसे की जगह का सीसीटीवी दृश्य

🔹 घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
पुलिस और लोगों की मदद से सुरेश को शासकीय अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क पर झूलता बिजली का तार इस दुर्घटना की वजह बना।

विज्ञापन


यह भी पढ़े- रात के खाने के बाद सिर्फ 100 कदम चलिए और देखें सेहत में जादुई बदलाव! जानिए क्यों ज़रूरी है 10 मिनट की वॉक ?

विज्ञापन


यह भी पढ़े - स्मार्ट लुक के चक्कर में सेहत को न करें बर्बाद: टाइट बेल्ट पहनने से हो सकते हैं हर्निया, गैस और फर्टिलिटी जैसे भारी नुकसान

मृतक के भतीजे अभिषेक सोनी ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही ही इस मौत की वजह है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

🔹 इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है।

पुलिस ने पहले से दर्ज शिकायत के आधार पर धारा 125A और 289 के तहत FIR दर्ज की थी। अब मौत के बाद इसमें और धाराएं जोड़ी जाएंगी

शहर का हाल बेहाल है।
अंबिकापुर के कई इलाकों में बिजली के तार असुरक्षित ढंग से लटके हुए हैं। कई जगह ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं, जिससे हर दिन जान का खतरा बना रहता है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि पहले से अपराध दर्ज था, अब मौत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

👉 ऐसी खबरें आपकी आवाज़ हैं। आप भी जुड़ें और सवाल उठाएं, ताकि ऐसी लापरवाहियां दोबारा किसी की जान ना लें।


यह भी पढ़े -भिलाई में दिल दहला देने वाला हादसा: रात को घूमने निकले नवविवाहित दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत,दो महीने पहले बंधे थे सात फेरों में

यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे

यह भी पढ़े मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..

यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!

यह भी पढ़े -  7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.

यह भी पढ़े  -मानसून में कार-बाइक चलाते समय बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान ,ये 6 गलतियां न करें


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK