दुर्ग पुलिस का 'CALL OF THE CREATORS' अभियान: 250 क्रिएटर्स बनेंगे 'साइबर वॉरियर', साइबर सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया से फैलाएंगे जागरूकता..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग शहर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में जब 250 डिजिटल क्रिएटर्स एकजुट हुए, तो मकसद था एक – साइबर सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाना

CALL OF THE CREATORS अभियान में भाग लेते दुर्ग के डिजिटल क्रिएटर्स की तस्वीर

दुर्ग पुलिस की इस अनोखी पहल "CALL OF THE CREATORS" का आयोजन साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए किया गया। इस अभियान का उद्देश्य था आम जनता को डिजिटल माध्यम से जागरूक करना और समाज में साइबर सुरक्षा का संदेश फैलाना।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आए इन 250 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को 'साइबर वॉरियर' का दर्जा दिया गया। ये क्रिएटर्स अब अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर साइबर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे और लोगों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करेंगे।

इस मौके पर दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा, “साइबर अपराधों से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका है जन जागरूकता। जब आम नागरिक सतर्क होंगे, तभी साइबर अपराधियों की कोशिशें विफल होंगी।”

एसपी विजय अग्रवाल ने कहा, “हमारी यह पहल तकनीक और समाज के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक मजबूत कदम है। ये साइबर वॉरियर्स अब हर व्यक्ति तक ये संदेश पहुंचाएंगे कि सुरक्षित डिजिटल व्यवहार ही साइबर सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।”

विज्ञापन

इस आयोजन में मेघगंगा ग्रुप और डिजाइनों टीम का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में ASP सुखनंदन राठौर, डीएसपी चंद्र प्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा और उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय भी मौजूद रहे।

दुर्ग पुलिस की यह पहल निश्चित रूप से साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

(डिस्क्लेमर: ये सलाह सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। भिलाई की पत्रिका न्यूज़ किसी भी परिणाम के लिए जिम्मेदारी नहीं है।)

यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे

यह भी पढ़े मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..

यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!

यह भी पढ़े 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK