भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : अब छत्तीसगढ़ सिर्फ कोर सेक्टर नहीं, टेक्नोलॉजी का राष्ट्रीय केंद्र बनेगा!
रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 के मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ करते हुए ऐलान किया कि अब प्रदेश ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में देश का नेतृत्व करेगा।
मुख्यमंत्री साय ने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ अब सिर्फ खनिज या स्टील का केंद्र नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फार्मा, डिफेंस, एयरोस्पेस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे हाई-टेक क्षेत्रों में राष्ट्रीय पहचान बनाएगा।
विज्ञापन
350 संरचनात्मक सुधारों से बदला उद्योग जगत का चेहरा
CM ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में 350 से ज्यादा सुधार किए गए हैं, जिनके चलते प्रदेश में सिर्फ 6 महीने में 5.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में हुए इंवेस्टर्स समिट्स से भारी उत्साह दिखा।
लॉजिस्टिक हब की ओर बड़ा कदम – नई नीति का ऐलान
उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक पॉलिसी 2025 को कैबिनेट ने मंजूरी दी है, जो प्रदेश को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब में बदलने में मील का पत्थर साबित होगी।
वन क्लिक से मिलेगा उद्योग स्थापना की हर अनुमति
नई व्यवस्था के तहत अब निवेशकों को एक ही पोर्टल पर आवेदन, अनुमोदन और सब्सिडी की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा – “हमारा सिस्टम इतना पारदर्शी और तेज़ है कि एक क्लिक में मंजूरी मिल सकेगी।”
नवा रायपुर को बनाया जाएगा ‘सिलिकॉन वैली ऑफ छत्तीसगढ़’
CM ने बताया कि पॉलीमैटेक कंपनी को सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के लिए तीन महीने में जमीन और NOC दी गई, जहां अब 1,143 करोड़ के निवेश से सालाना 10 अरब चिप्स का उत्पादन शुरू होगा।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
बस्तर और सरगुजा में दिखने लगा बदलाव
CM साय ने कहा कि बस्तर अब सिर्फ संघर्ष का नहीं, विकास का प्रतीक बन रहा है। 90,000 युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और 40,000 से ज्यादा को नौकरी मिली है। तीरथगढ़ ग्लास ब्रिज और टूरिज्म सर्किट जैसी योजनाएं वहां विकसित हो रही हैं।
रेल, जलमार्ग और एयर कार्गो – कनेक्टिविटी में क्रांति
रावघाट से जगदलपुर तक 3,500 करोड़ की रेललाइन, जलमार्ग संबलपुर से नवा रायपुर तक, और एयर कार्गो सेवाएं चालू हो चुकी हैं। टेक्सटाइल और फार्मा सेक्टर में भी खास अनुदान का प्रावधान किया गया है।
नक्सलवाद को खत्म करने का भी संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक नक्सल समस्या का पूर्ण समाधान करना है, ताकि सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।
युवाओं को अवसर, निवेशकों को विश्वास
CM साय ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 5 लाख से अधिक रोजगार सृजन का रोडमैप तैयार है। उन्होंने देशभर के निवेशकों से छत्तीसगढ़ में निवेश कर विकास का भागीदार बनने की अपील की।
यह भी पढ़े - CG : अब 7 जुलाई तक मिलेगा तीन माह का राशन, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत..
यह भी पढ़े - रायपुर हादसा ब्रेकिंग: तड़के 4:15 दर्दनाक हादसा, बस-हाइवा की टक्कर, महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, कई घायल
यह भी पढ़े - बेहद शर्मनाक : दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी का नहाते वक्त बनाया वीडियो, किया वायरल..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |