भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी पहाड़ी पर बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां बमलेश्वरी पहाड़ी पर 7 जुलाई की सुबह एक बड़ी चट्टान अचानक नीचे खिसक गई। इससे मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है और कई पेड़ भी धराशायी हो गए।
स्थानीय निवासी मान बाई नेताम ने बताया कि घटना के समय बादल गरजने जैसी तेज आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा, "हम बचपन से यहां हैं, पर ऐसा मंजर कभी नहीं देखा।" सौभाग्य से चट्टान दूसरी चट्टानों पर अटक गई, नहीं तो नीचे बसे घरों और रास्तों पर बड़ी तबाही मच सकती थी
500 सीढ़ियों का हिस्सा टूटा, लोगों ने ब्लास्टिंग पर उठाए सवाल
हादसे में रणचंडी मंदिर की ओर बनी लगभग 500 सीढ़ियों का ऊपरी हिस्सा टूट गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहाड़ी पर बार-बार हो रही बारूदी ब्लास्टिंग से इसकी संरचना कमजोर हो रही है।
इसके अलावा अवैज्ञानिक निर्माण, पत्थरों की कटाई और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को भी इस हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है।
विज्ञापन
प्रशासन ने किया रास्ता साफ, लेकिन सवाल बाकी हैं
वन परिक्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र उइके ने जानकारी दी कि चट्टान और गिरे हुए पेड़ों को हटाकर दर्शन मार्ग को साफ कर दिया गया है। हालांकि, बड़ी चट्टान को हटाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए वन विभाग जांच करेगा और आवश्यक कदम उठाएगा।
विज्ञापन
हर साल लाखों श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
इस बीच, मंदिर ट्रस्ट समिति के चुनाव चल रहे हैं, जिससे इतनी गंभीर घटना के बावजूद ट्रस्ट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। डोंगरगढ़ की यह पवित्र पहाड़ी सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं रखती, बल्कि इसका पर्यावरणीय महत्व भी बहुत बड़ा है।
👉 आपके इलाके की हर सच्ची और ज़रूरी खबर के लिए हमसे जुड़े रहें|
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
यह भी पढ़े -मानसून में कार-बाइक चलाते समय बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान ,ये 6 गलतियां न करें
यह भी पढ़े - बारिश के मौसम में सांस फूलने लगी है? इन वजहों से हो सकती है गंभीर परेशानी, तुरंत बरतें ये सावधानियां.
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |