भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : शादी की चमक-धमक में सट्टेबाजी का साया!
जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब रायपुर ईडी की टीम वहां पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे।
ईडी ने दबिश दी, दूल्हा फेरों के बाद हुआ फरार
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर ईडी यूनिट को जानकारी मिली थी कि शादी समारोह में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कई लोग शामिल हैं। जैसे ही ईडी ने छापा मारा, दूल्हा सौरभ अहूजा ने हड़बड़ी में फेरे पूरे किए और वहां से चुपचाप भाग निकला। वहीं, होटल में रंगरलियां मना रहे 3 मेहमानों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
दुबई से लेकर रायपुर-भिलाई तक के मेहमान
इस शादी में दुबई, रायपुर और भिलाई से आए 250 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे। सौरभ अहूजा और उसका साथी हनी अहूजा पहले मामूली हालात में भोपाल में रहते थे। लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद दुबई में अपना कारोबार जमाया।
ईडी ने दुल्हन से भी की पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने दुल्हन से भी पूछताछ की। जांच में पता चला कि सौरभ आहूजा का कई सट्टेबाजों से लेन-देन था और उसे हवाला के जरिए बड़ी रकम मिली थी।
विज्ञापन
भोपाल के आरोपियों से भी जुड़ा है तार
सौरभ का नाम भोपाल के ट्रेवल कारोबारी धीरज आहूजा और विशाल आहूजा से जुड़ा है, जिन्हें ईडी पहले ही आरोपी बना चुकी है। इनका कनेक्शन दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से है, जिन्होंने सौरभ की शादी में मेहमानों की टिकट और होटल की व्यवस्था करवाई थी।
पहले भी महंगी शादी से आया था नाम सुर्खियों में
फरवरी 2023 में दुबई में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने 200 करोड़ की शादी कर सबको चौंका दिया था। रायपुर और भिलाई के बड़े लोग प्राइवेट जेट से समारोह में पहुंचे थे।
कैशबैक और बोनस के लालच में फंसे लाखों यूजर
ईडी की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क से जुड़े पैनल ऑपरेटर कैशबैक और बोनस का लालच देकर लाखों लोगों को जाल में फंसा रहे थे। महंगे होटल, रिसॉर्ट और शादियों में यह काला धन वैध दिखाया जा रहा था।
फिलहाल कई लोग हिरासत में, दूल्हा फरार
जयपुर की कार्रवाई में कई संदिग्ध रंगे हाथों पकड़े गए हैं। दूल्हा मौके से फरार है। ईडी ने डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए हैं और पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
यह भी पढ़े - 239 करोड़ की कार! सिर्फ 3 लोगों के पास है दुनिया की सबसे महंगी रोल्स रॉयस, नाम जानकर चौंक जाएंगे
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |