भारत में टेस्ला की पहली दस्तक: 15 जुलाई को मुंबई में खुलने जा रहा शोरूम, मॉडल Y की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे!

 

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : टेस्ला ने आखिरकार भारत में कदम रखा – 15 जुलाई को मुंबई में पहला शोरूम खुलने जा रहा है!

यह शोरूम सिर्फ सेलिंग सेंटर नहीं, बल्कि एक एक्सपीरियंस सेंटर भी होगा जहाँ ग्राहक टेस्ला की टेक­nोलॉजी और फीचर्स को करीब से देख सकते हैं।

पहला शोरूम ब्रांद्रा-कुर्ला कंप्लेक्स में तैयार हुआ है, जो लगभग 4,000 वर्ग फीट में बना है। यह जगह एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर के नज़दीक है, ताकि आकर्षण और विज़िबिलिटी बनी रहे। 

Tesla India पहला शोरूम मुंबई में खुला – मॉडल Y गाड़ियां और EV तकनीक प्रदर्शित

पहली खेप में पांच मॉडल Y गाड़ियाँ मुंबई पहुंच चुकी हैं।
ये गाड़ियाँ चीन के शंघाई प्लांट से.. आगे पढ़ें