दिल्ली से दुर्ग जा रही ट्रेन में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, झांसी स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, पूरी ट्रेन खाली कराकर तलाशी ली गई..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़झांसी स्टेशन पर अचानक मची अफरा-तफरी, ट्रेन रोककर शुरू हुई चेकिंग

दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को उस वक्त झांसी स्टेशन पर रोकना पड़ा, जब बम की सूचना से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।                     

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति ट्रेन की तलाशी लेते जीआरपी जवान – बम की सूचना से मचा हड़कंपशुक्रवार देर रात दिल्ली कंट्रोल रूम में आया कॉल

देर रात दिल्ली कंट्रोल रूम में एक कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखा गया है। यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दुर्ग (छत्तीसगढ़) जा रही थी।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

रेलवे प्रशासन तुरंत हुआ अलर्ट, ट्रेन को झांसी में रोका गया
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत स्टेशन पर पहुंची।

बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचे
सुरक्षा को देखते हुए बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतार कर पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में डर और बेचैनी का माहौल था।

विज्ञापन

एससी कोच बी-वन में मिले लावारिस डिब्बे, लेकिन कुछ नहीं निकला
तलाशी के दौरान एससी कोच बी-वन में तीन लावारिस डिब्बे मिले, जिन्हें तुरंत चेक किया गया। राहत की बात यह रही कि इनमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

लोगों ने ऐसी झूठी सूचनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत दोबारा न कर सके।

पूरी ट्रेन की तलाशी के बाद रवाना हुई गंतव्य की ओर
चेकिंग के बाद जब कुछ नहीं मिला तो ट्रेन को दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया। यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन डर का माहौल देर रात तक बना रहा।


यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे

यह भी पढ़े मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..

यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!

यह भी पढ़े 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK