भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :झारखंड के रामगढ़ में एक प्रेम विवाह का अंजाम इतना भयावह होगा, किसी ने सोचा नहीं था। हनीमून से लौटते वक्त पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया।
घटना पतरातू स्टेशन के पास किरीगढ़ा गांव की है। स्थानीय लोगों ने नाले में खून से लथपथ एक महिला को देखा और तुरंत RPF को सूचना दी। महिला की हालत गंभीर है और उसे ICU में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली खुशबू कुमारी ने गोरखपुर निवासी शंकर से लव मैरिज की थी। इस शादी के लिए उसने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर फैसला लिया था। शादी के कुछ समय बाद दोनों झारखंड घूमने के लिए निकले।
वापसी के दौरान जब दोनों बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन में थे, तब शंकर ने अपनी पत्नी को ट्रेन के दरवाजे की ओर बुलाया और फिर धक्का देने लगा। खुशबू ने बताया कि उसने शंकर के पैर पकड़ लिए, लेकिन उसने जबरन उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
"घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और RPF को सूचना दी।"
रेलवे कर्मचारी आकाश पासवान और ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से घायल खुशबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया गया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि खुशबू के पसलियों में फ्रैक्चर है और पैर में गंभीर चोटें हैं। फिलहाल वह ICU में है और हालत नाजुक बनी हुई है।
विज्ञापन
होश में आने के बाद खुशबू ने बताया कि शंकर का व्यवहार शादी के बाद बदल गया था। वह आए दिन मारपीट करता था। बुधवार रात जब वह ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
खुशबू की बहन ने कहा कि उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर यह शादी की थी और अब इसका दर्दनाक नतीजा भुगत रही है।
पुलिस ने खुशबू का बयान दर्ज कर लिया है और शंकर की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK